Wedding season is on. In such a situation, many unique news related to marriage are heard. At the same time, there was a wedding in Rajasthan in which the bride set a unique example. This is the news of Barmer, Rajasthan. Where the girl refused to take dowry from the father and said that hostels should be built for the girls with this money. So that girls get comfortable. On this, the father also gave this money for the hostel, respecting the daughter's wish.
शादियों का सीजन (Wedding season ) चल रहा है। ऐसे में शादी से जुड़ी कई अनोखी खबरे सुनने देखने को मिलती हैं। वहीं राजस्थान (Rajasthan) में एक ऐसी शादी हुई जिसमें दुल्हन (bride) ने अनूठी मिसाल पेश की। राजस्थान के बाडमेर (Barmer) की ये खबर है। जहां लड़की ने पिता से दहेज लेने से इंकार कर दिया और कहा कि इन पैसों से लड़कियों के लिए हॉस्टल बनाया जाए। ताकि लड़कियों को सहूलियत हो जाए। इस पर पिता ने भी बेटी की इच्छा का सम्मान करते हुए ये रुपए हॉस्टल के लिए दे दिए।
#rajsthan #dowry #hostel
rajsthan, rajsthan dowry news, bride donate dowry money for girls hostel, rajsthan news in hindi, rajsthan hindi news, rajsthan live hindustan,राजस्थान, राजस्थान मिसाल, दहेज की रकम से बनेगा गर्ल्स हॉस्टल, बाड़मेर दुल्हन दहेज की रकम, पिता से वापस करवाई दहेज की रकम, राजस्थान हिंदी समाचार,दुल्हन ने दहेज में मांगा गर्ल्स हॉस्टल, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़